जब भी मैं देखूं तुझे,
तेरा मुस्कुराता चेहरा नजर आए।
जब भी मैं सोचूं तुझे,
तेरा गुनगुनाता चेहरा नजर आए।
तेरी आंखों की चमक,
ताउम्र सलामत रहे;
तेरे गीतों की झनक,
ताउम्र सलामत रहे;
जब भी मैं पाऊं तुझे,
तू और भी निखरा नजर आए।
तेरे चेहरे, तेरी सांसों में बसे,
एक रूहानी ताजगी;
तेरे हर रोम, तेरी रूह में रहे,
एक जिंदादिल जिंदगी;
जब कभी मिलूं मैं तुझे,
तू और भी हंसता खिलखिलाता नजर आए।
चांद की चांदनी भी,
तेरी रोशनी को तरसें;
बहारों के फूल भी,
तेरी खुशबू को ललचें;
जब भी ख्वाबों ख्यालों में पाऊं तुझे,
तू और भी सुन्दर विलक्षण नजर आए।
ए नजारे, ए सितारे,
ए चमन, ए फिजाएं,
तेरे नूर, तेरी रौनक की,
एक झलक पाने को अकुलाएं।
जब भी याद करूं मैं तुझे,
आसमां में फैली तेरी दीप्ति, तेरी आभा नजर आए।
ए पहाड़, ए झरने,
ए बादल, ये ठंड हवाएं;
बारिश की टिप टिप बूंदें,
झूमती नाचती नदी की धाराएं;
जब भी मैं देखूं इन्हें,
तेरा सौम्य प्रतिरूप, हर जगह नजर आए।
No comments:
Post a Comment