Followers

Monday, May 20, 2024

बहने दे।

वह एक वेग है,
एक बहाव है;
एक धारा है,
गतिमान है, चलायमान है;
ऊर्जावान है वह,
रोक न उसे, टोक न उसे;
उसे अपने भाव में,
उसे अपने स्वभाव में;
अपनी धुन में, अपनी चाल में;
चलने दे उसे, 
बहने दे।

तू क्या है?
तू क्या ही देगा उसे;
क्यों सवाल करता है,
क्यों बवाल करता है;
खूबसूरत हैं उसकी खुद की हस्ती,
शानदार हैं उसका जीवन;
खुशियां, जलसे, उत्सव,
उसके इर्द गिर्द हैं,
आनंद और हर्षोल्लास,
उसके शागिर्द हैं;
मधुर वीना की राग है वो,
अपनी धुन,
अपनी चाल में,
बजने दे उसे।
बहने दे उसे।




No comments:

Post a Comment