Followers

Saturday, March 30, 2024

हम वो है जो सब हैं



हम वो नही है जो हम है
हम वो है जो सब है

हम खुद से अंजान है
खुद से बेगाने है
खुद से दूर है
बहुत दूर हैं
हम ख़ुद को जानते नही
खुद को पहचानते नहीं 
किसको पता है कि
कौन क्यों कैसे कब है

ये नाम, ए रिश्ते नाते
पद प्रतिष्ठा, सुख वैभव
सोच विचार, वाणी व्यवहार
सब आरोपित है
सब प्रत्यारोपित है
प्रदत्त है, सृजित है, विकसित है
हमारे आसपास से
आसपास के व्यक्तियों से, वस्तुओं से।
सब कुछ काल्पनिक है,
सब कुछ करतब है।

सब छद्म है सब अवास्तविक है
अस्थाई है आभासी है
सब छलावा है, दिखावा है
भ्रम है, मायाजाल है
जो है वह दिख नही रहा,
जो दिख रहा, वह है नही
उछल कूद शोक और सुख 
सब मरघट का जमघट है।








No comments:

Post a Comment