Followers

Thursday, May 27, 2021

प्रकृति से छेड़छाड़



छोड़ दे,
अनावश्यक प्रकृति के कलेजे को छलनी करना,
असम्भव होगा बच पाना,
अगर आ गई प्रकृति अपने आप पर।

प्रकृति अगाध है, अथाह भी है,
अपराजेय है, अति विशाल भी है;
दुष्कर है टोह पाना,
इसकी गुत्थियों, इसके रहस्यों को,
अगर खूबसूरत ढाल है,
तो प्रकृति भयानक काल भी है।

जिस आँचल ने तुझे छाया दिया,
उस छाए को छलनी न कर;
जिसने तेरी भूख मिटाई, 
तेरी प्यास बुझाई,
ताजी हवाओं जल जंगल से,
मातृत्व का एहसास कराई;
उस मातृत्व की ममता को,
अपनी छुछरी हरकतों कारनामों से,
तू कतई मैली न कर।

प्रकृति की गोंद में ही,
तुझे सुख मिलेगा, चैन मिलेगा;
प्राकृतिक दिनचर्या,
सम्यक जीवन ढर्रे में ही,
स्वास्थ्य मिलेगा, सुख मिलेगा,
सब कुछ मिलेगा।

उंगली प्रकृति की, पकड़कर रखना,
ममतामयी डोर जकड़कर रखना,
इंसानी लिप्साओं,
सत्ता,समृद्धि और सुप्रसिद्धि के बावत,
प्रकृति पर दाँव मत खेलना।

याद रहे मां माफ कर देती है,
छोटी छोटी भूलों को,
पर जब सजा देती है,
तो खबर अच्छी तरह लेती है;
कम से कम इतनी होशियारी जरुर रखना,
भूल से भी छेड़ने की जुर्रत कभी मत करना।

क्योंकि प्रकृति जब सजा देगी,
सुधरने सम्भलने का भी,
मौका नही देगी;
इंसान ही हर आघाती एवं आत्मघाती करतूतों की,
गिन गिन कर बदला लेगी;
सारी नासमझी निठल्लेपन की,
बातुनी बड़बोलेपन की,
चाँद फ़तेह, मंगल फ़तेह,
समस्त ब्रह्मांड फ़तेह करने की,
साइंटिफिक सनकेपन की,
बराबर हिसाब लेगी।

No comments:

Post a Comment