Followers

Sunday, December 31, 2023

क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार



2023 में होने वाला पुरुष क्रिकेट विश्व कप खासकर भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद दिलचस्प रहा।

भारत की टीम भले ही फाइनल हार गई हो पर क्रिकेट प्रेमी केवल भारत के ही नही बल्कि पूरी दुनिया के यह बोल रहे हैं कि असलियत में विश्व कप आस्ट्रेलिया ने नही बल्कि भारत ने ही जीता है।

अपने तर्क में बहुत सी बातें कहते है जैसे

1. फ़ाइनल के दिन भारत क भाग्य ठीक नही था।

2. अंपायर के द्वारा रोहित शर्मा को गलत आउट करार देना।

3. फाइनल के पहले भारत का एक भी मैच ना हारना।

इसके आलावा क्रिकेट के जानकार यह भी कह रहे है कि भारत एक सशक्त टीम तो है जो विश्वव कप में दिखा। भारत के सभी खिलाडी बेहद अच्छे फॉर्म में भी है।

लेकिन भारत की टीम के साथ एक समस्या है जब भी फाइनल खेलती है वह दबाव में आ जाती है।

फाइनल में अगर रोहित शर्मा को छोड़ दें तो किसी भी खिलाडी ने विश्व कप फाइनल के स्तर पर खेल का प्रदर्शन नही किया।

हालांकि विराट कोहली और के एल राहुल ने कुछ अच्छे रन जरूर बनाये पर उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच जीतने जैसा बिलकुल नही था।

पुछल्ले बल्लेबाजों ने और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नही किया।

गेंदबाजी और फील्डिंग भी उस स्तर की नही रही जैसा कि पिछले मैच में रहे।

गेंदबाजी में मो शमी का जलवा था वह खास नही दिखा। शुरुआती कुछ विकेट को छोड़कर भारत को कुछ हाथ नही लगा।

गेंदबाज असहाय और निरीह नजर आ रहे थे।

फिर भी हम कह सकते हैं कि यह खेल है और खेल में हार जीत तो होती है। 

पर भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद यादगार विश्व कप रहा २०२३ का।

भारत ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया।

हमें इन्तेजार करना होगा अगले यानि २०२७ के विश्वकप का इस उम्मीद के साथ कि विश्व कप २०२७ भारत जीतेगा।

No comments:

Post a Comment