Followers

Wednesday, February 2, 2022

मूर्खों से बहस न करें।

गधे ने बाघ से कहा, घास नीली है।

बाघ ने कहा, घास हरी है।
विवाद बढ़ता गया फिर दोनों के बीच चर्चा तेज हो गई।

दोनों ही अपने-अपने शब्दों में दृढ़ हैं।

इस विवाद को समाप्त करने के लिए दोनों जंगल के राजा शेर के पास गए।

पशु साम्राज्य के बीच में सिंहासन पर बैठा एक शेर था।

बाघ के कुछ कहने से पहले ही गधा चिल्लाने लगा, महाराज, घास नीला है ना ?

शेर ने कहा हाँ, घास नीली है।

गधा,
 ये बाघ नहीं मान रहा, उसे ठीक से सजा दी जाए!!

शेर राजा ने घोषणा की बाघ को एक साल की जेल होगी, राजा का फैसला गधे ने सुना और वह पूरे जंगल में खुशी से झूम रहा था .....!

बाघ को एक साल की जेल की सजा सुनाई गई, बाघ शेर के पास गया और पूछा, क्यों महाराज ! घास हरी है, क्या यह सही नहीं है ?

शेर ने कहा हाँ! घास हरी है।

बाघ ने कहा... तो मुझे जेल की सजा क्यों दी गई है ?

सिंह ने कहा, आपको घास नीले या हरे रंग के लिए सजा नहीं मिली, आपको उस मूर्ख गधे के साथ बहस करने के लिए दंडित किया गया है, आप जैसे बहादुर और बुद्धिमान जीव ने गधे से बहस की और निर्णय लेने के लिए मेरे पास आये...

"कहानी का सार"
मूर्खों से बहस न करें।

1 comment:

  1. Gambling.com Casinos and Games - DrmCD
    Discover 대구광역 출장안마 online 화성 출장안마 casinos, sportsbooks, gambling 사천 출장안마 apps, and casino games. 영천 출장마사지 Learn about the top games, bonuses, payouts, security, 속초 출장샵 privacy, and more.

    ReplyDelete