Followers

Friday, January 17, 2025

आने वाला है मेरा यार



आने वाला है मेरा यार

इन्तेज़ार इन्तेज़ार
होने वाला है दीदार
इन्तेज़ार इन्तेज़ार

बाहों से लगाऊंगा, सीने में छुपाउंगा
पलकों में सिमट जाऊँगा
जी भर करूंगा उससे प्यार

साँसों में समाना है
रूह छु जाना है
इक दूजे में खो जाना है
करना है उससे एतबार

वापस नहीं जाना है
बस ठहर जाना है
वादा तुम्हें निभाना है
करना है उसपे जां निसार






Saturday, January 11, 2025

ठान ले

ठान ले
तु ठान ले 
तुझे जीत मिलेगी,  ये तु जान ले.

चल चल, तु चल चला चल.

हर मुश्किल पार करेगा तु
दुश्मन पर वार करेगा तु
(तूफां के पार चलेगा तु, तूफां से नहीं डरेगा तु)
धरती अम्बर को झुका के तु
सपना साकार करेगा तु
तुझे जश्न मिलेगा, ये तु मान ले.

चल चल, तु चल चला चल.

पर्वत पिघले अम्बर कांपे
सागर विशाल थर थर कांपे
तेरे मामूली सी आहट पर
ये कायनात सिर पे नाचे
तुझे वही मिलेगा, जो तु ठान ले.

चल चल, तु चल चला चल.