तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो!
स्वस्थ हो, सुन्दर हो, सर्वश्रेष्ठ हो,
संपूर्ण बिश्वास और गर्व से,
तुम ग़लतफ़हमी ही पालो !
तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो
दुनिया में सब झाम झमेला है,
मन मस्तिष्क का पूरा खेला है;
दो पल दुनिया साथ दिखी,
अगले पल आदमी अकेला है;
अनावश्यक उलझन, मत आफत पालो!
तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो!
जश्न मनाओ, नाचो गाओ ऐसे,
जैसे कि तुम शहजादा हो;
जियो शान से, स्वाभिमान से ऐसे,
जैसे कि तुम महाराजा हो;
अंतर्मन में शहंशाही बादशाहत डालो!
तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो!
दीन हीन बन रोना नही,
जीवन अमूल्य है, इसे खोना नही;
पल छिन जी भरकर जियो,
जीवन में जहर बोना नही;
कमजोरियों में ताकत डालो!
तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो!
No comments:
Post a Comment