To keep the blessings and inspirations from the benign nature, on should keep the window of mind ever open.
Thursday, July 24, 2025
तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो!
स्वस्थ हो, सुन्दर हो, सर्वश्रेष्ठ हो,
संपूर्ण बिश्वास और गर्व से,
तुम ग़लतफ़हमी ही पालो !
तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो
दुनिया में सब झाम झमेला है,
मन मस्तिष्क का पूरा खेला है;
दो पल दुनिया साथ दिखी,
अगले पल आदमी अकेला है;
अनावश्यक उलझन, मत आफत पालो!
तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो!
जश्न मनाओ, नाचो गाओ ऐसे,
जैसे कि तुम शहजादा हो;
जियो शान से, स्वाभिमान से ऐसे,
जैसे कि तुम महाराजा हो;
अंतर्मन में शहंशाही बादशाहत डालो!
तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो!
दीन हीन बन रोना नही,
जीवन अमूल्य है, इसे खोना नही;
पल छिन जी भरकर जियो,
जीवन में जहर बोना नही;
कमजोरियों में ताकत डालो!
तुम बेवजह खुश होने की आदत डालो!
विपत्ति में ही वीरता की, पहचान होती है!
क्यूँ दम्भ इतना दिखाते हो?
सुविधापूर्ण सफ़लता पाकर,
क्यूँ स्वयं वीर बन जाते हो?
चुनौतियाँ तो बहादुरों की जान होती है!
विपत्ति में ही वीरता की, पहचान होती है!
अति मुश्किल हालातों में भी,
कभी नहीं घबराता है;
विकट विकराल संकट को भी,
सहज पार कर जाता है;
समस्याएं तो शूरवीरों की शान होती हैं!
विपत्ति में ही वीरता की, पहचान होती है!
जीवन है तो हार जीत भी है,
दुख सुख का सतत संगीत भी है ;
भीषण विघ्न यदि कंटक पथ है,
खुशियो का उत्सवगीत भी है;
गिरना, संभलना, उठना, चलना
जीवट का जीवनगान होती है!
विपत्ति में ही वीरता की, पहचान होती है!
MAGAZINE MESSAGE 2025
FROM THE PRINCIPAL’S DESK
Vidyalaya is the hub of creativity, discovery and
innovation. The complete Vidyalaya environment provides the young children to
grow and flourish fearlessly and joyously. The inherent and underlying
capacities find wings to fly to the horizon of learning the life skills and to
become a sensible, responsible and successful citizen the world.
As the world is rapidly transforming into better and more
advanced human civilization where the human beings are scribing the history to excel
in the fields of science, technology, art, aeronautics, space, robotics,
artificial intelligence, machine and deep learning.
The Vidyalaya magazine provides the young growing children a
platform to showcase and exhibit their innate capabilities.
The ‘हुनर’ magazine itself epitomizes the genius minds who
tend to produce magnificent artworks and creative innovations through their
genuine and honest endeavours. This will enhance the sense of pride and belief
to themselves on their splendid creations. Moreover, it will boost their morale
and uplift confidence to do even more.
Wishing all the best for
success.
L CHANDRA
Principal