चूँ चूँ ची ची करती चिड़िया,
हरी डाल बैठी चिड़िया!
पंख हिलाती, गुन गुन गाती
मीठे मधुर संगीत सुनाती
पेड़ पेड़ पर डाल डाल पर
उड़ उड़ करके दौड़ लगाती
सुन्दर पंखों वाली चिड़िया
लगती भोली भाली चिड़िया!
आसमान से आती है
पेड़ों में छुप जाती है
कुदक कुदकर फुदक फुदकर
नाच अनेक दिखाती है!
दिन भर दाने चुग चुगकर
फ़िर वापस उड़ जाती चिड़िया!