Followers

Friday, July 26, 2024

THE SCHOOL LIFE

 


A child enters into schooling about the age of 5 to 6 years. He spends around 12 years in schooling. About the age of 17 and 18 the child departs from school life.

The age between 5 to 18 is vital.

This school life is important phase of one’s life. This has various developmental phases like physical, mental, emotional and social.

The changes and developments are quite quick and shaky in the personae of the school children. From a family, the child enters in the school world where he encounters the varied situations and people around. The multiple complex trials and errors like circumstances appear before the school child. The child is still immature and inexperienced to tackle such unforeseen events and occurrences in the surroundings.

Here the parents, teachers and stakeholders need to be sensibly and responsibly sensitive towards it. The society and policymakers too must enact the policies and regulations viewing the vitality of the issues. The educationists and academicians must discover innovative ways to make the school life of children memorable, healthy, productive and successful.

Overall, once the foundation of the life is strongly laid, its sure the building will be splendid. We all must pledge to infuse all of efforts and endeavours to obtain the milestones.

Afterall, we shall have a flourishing, beautiful and developed nation.

Be proud to be a nation builder.

Be proud to a teacher to build the future of a nation.

JAY HIND

Thursday, July 25, 2024

विद्यालय पत्रिका सन्देश

 


यह साझा करते हुए मन प्रफुल्लित हो रहा है कि हमारे विद्यालय के कर्मठ शिक्षक और होनहार विद्यार्थी मिलकर अपने अथक और कष्टसाध्य प्रयासों के उपरांत वार्षिक विद्यालय पत्रिका ‘उमंग’ का प्रकाशन कर रहे हैं ।

सुकुमार और अल्पायु नन्हे बालकों और बालिकाओं के लिए विद्यालयी जीवन बेहद ख़ास होता है । उनके जीवन का यही वह महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो उनके भावी सम्पूर्ण जीवन और बेहतर भविष्य का निर्धारक होता है । विद्यालयी जीवन में प्राप्त अनुभव, ज्ञान, प्रेरणा, सीख और कौशल ही उनके उत्तम और प्रभावशाली व्यक्तित्व के निर्माण के साथ-साथ उनके खुशहाल, सफल और सुंदर जीवन का मजबूत आधार होता है । उनको एक जानकार, जिम्मेदार और समझदार नागरिक बनने की आधारशिला और सफल नागरिक बनने की नीव होती है ।

विद्यालय पत्रिका का प्रकाशन एक मुक्तकंठ सराहनीय और उत्कृष्ट पहल है । यह विद्यालय के नूतन कोपलों और कलियों को शानदार खिलखिलाते पुष्प बनने का वृहद अवसर प्रदान करती है । नव खगों के पंखों में ऊर्जा का संचरण कर उन्हं उन्मुक्त गगन में उड़ने का हुनर विकसित करने का मौका प्रदान करती है । उनके अन्दर अन्तर्निहित परम क्षमता को अपरिमित और अनन्त स्वरुप देने की महती भूमिका निभाती है ।

विद्यालय पत्रिका ‘उमंग‘ के प्रकाशन में सहभागी सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को और विशेषकर संपादक मंडल के सम्मानित सदस्यों के काबिलेतारीफ प्रयासों और सराहनीय लगन की मै प्रशंसा करता हूँ ।

विद्यालय पत्रिका ‘उमंग’ की असीम सफलता की कामना करता हूँ और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ ।

 

 

 

Wednesday, July 17, 2024

शायद इश्क हुआ है

न जाने क्यों आजकल
खोया सा रहता हूं
किसी ख्याल में
डूबा सा रहता हूं
हर सांस के साथ
हर धड़कन के साथ
कोई एहसास, किसी ख्वाब में
शायद किसी की याद में
समाया सा रहता हूं
क्या कहूं इसे
क्या नाम दूं इसे
मोहब्बत कहते हैं इसे
दिल्लगी कहते हैं इसे
इश्क भी कहते हैं इसे
शायद इश्क हुआ है
ऐसा लगता है
इश्क हुआ है मुझे।