तेरे खयाल से दूर
बहुत दूर चला जाऊं
मेरी हर कोशिश
न मै तुझे याद करूं
न मै तुझे याद आऊं।
सच कहूं तो मुझे,
तेरी याद बहुत आती है
मुझे सताती हैं
बहुत तडपाती है
ये दर्द न रहे
कुछ ऐसा कर जाऊं।
सोचता हूं ये दर्द
दवा बन जाए
मेरी मोहब्बत
मेरा खुदा बन जाए
कुछ ऐसा हो
तू मेरा दम
मै तेरी दुआ बन जाऊं।
ऐसा नहीं कि
मुझे तुमसे प्यार नहीं
तुझसे ऐतवार नही
तेरा इंतजार नहीं
कुछ यूं हो
तू सलामत रहे
मै भी खुश मिजाज रहूं।