To keep the blessings and inspirations from the benign nature, on should keep the window of mind ever open.
Friday, May 24, 2024
मोहब्बत, एब्सोल्यूट बेवकूफी है
मै खुदा हूं
यह अभूतपूर्व है,
जब भी देखूं
Monday, May 20, 2024
बहने दे।
Friday, May 10, 2024
कौन है वो
मै एंपरर हूं, मै किंग हूं।
तू जा, जा चला जा।
Tuesday, May 7, 2024
केवल मुस्कुराइए
केवल मुस्कुराइए
पुरे मिठास मासूमियत और दृढ़ता के साथ।
इस विचार के साथ कि,
केवल हमारे साथ ही ऐसा नही हुआ,
केवल पहली बार ऐसा नही हुआ हमारे आसपास,
अक्सर ऐसा होता ही है,
फिर,
हम एक लम्बी गहरी साँस लेते हैं,
और आगे चल देते हैं।
यदि कोई बेइम्तिहाँ मोहब्बत करे,
या कोई भयंकर नफरत करे;
तो केवल मुस्कुराइए।
यदि सब आपका अत्यंत सम्मान करते है,
या सभी आपका अपमान करते हैं;
तो केवल मुस्कुराइए।
यदि लोग आपको स्वीकार करते हैं,
या दुनिया आपका तिरस्कार करती है;
तो केवल मुस्कुराइए।
यदि आप सफलता ही प्राप्त करते हैं,
या केवल असफलता ही मिलती है;
तो केवल मुस्कुराइए।
यदि आप शक्ति या समृधि प्राप्त करते हैं,
या सब आभा ऐशो आराम खो देते हैं;
तो केवल मुस्कुराइए।
आप तकलीफ में है या सुख में,
स्थाई मुस्कान रखें,
चेहरे पर,
अपने हाव भाव पर,
हर परिस्थिति, हर माहौल में,
साँसे थामिए, धैर्य रखिये,
देखिये और इंतज़ार कीजिये,
समय के बदलने का,
परिस्थिति परिवर्तित होने का,
लेकिन हर क्षण, हर वेग में,
मत भूलें,
मुस्कुराना,
पुरे मिठास, मासूमियत और दृढ़ता
के साथ।
ONLY SMILE
Only smile,
With all sweetness, innocence and stableness;
With the idea that,
It’s not only to me,
And nothing new around us;
It happens most often.
Then we take,
Long and deep sigh,
Exhale and inhale,
And we move ahead.
If someone loves you a lot,
Or despises you the bitterest;
Only Smile.
If you are honoured by all,
Or humiliated by most;
Only Smile.
If you are accepted by people,
Or rejected by world;
Only Smile.
If you attain all success,
Or if you obtain only failure;
Only Smile.
If you possess all power and prosperity,
Or if you lose all lustre and luxuries;
Only Smile.
Be in pain or in pleasure,
Paste permanent Smile,
Over your countenance,
On your face.
In all situations and in every mood,
Hold your breath and have patience,
Wait and watch,
Let the time turns,
And circumstance changes;
But in all moments and momentum,
Never forget,
To smile,
With all sweetness, innocence and stableness.