भरमजाल है यह
क्षणिक है सब कुछ
झूठा है सब कुछ
दिखावा है सब कुछ
कोई किसी का नही
कभी भी नही
कोई आस नही
कोई विश्वास नही
बस खुद रहो
खुद में रहो
खुद के प्रति वफादार रहो
तुम ही तुम्हारा दोस्त हो सकते हो
तुम और केवल तुम ही
बाकी सब
कहने के लिए
दिखावे के लिए
तुम ही साथ हो खुद का
केवल तुम केवल तुम
और कोई
तुम्हारा साथी नही हो सकता
न साथ दे सकता है
यह केवल कहने के लिए
दिखावे के लिए
सुख अन्यत्र नही
तुझमें ही छिपा है
तुम्हारे अंदर ही है
कहीं और मत ढूंढो
किसी और में मत खोजो
निराशा मिलेगी
अशांति मिलेगी
क्या ही साथ की आस करना
किसी और से
जब तुम खुद
खुद का साथ नही दे सकते
खुद को आजाद करो
सभी बंधनों से
मुक्त करो खुद को
सभी वासनाओं से
इच्छाओं से
अपना कीमती वक्त
किसी और को क्यों सौंपते हो
किसी और के वक्त को
क्यों मिलावट करते हो
शुद्ध रखो
मन को अपने वक्त को
एकाकी हो जाओ
यही असलियत है
यही हकीकत है
यही अंतिम सत्य भी है
दिखावे और झूठे
बनावटी दुनिया से
कुछ भी असल नही
बस भ्रम मात्र है
भ्रम ही है कि
हम कोई सुख देगा
कोई कुछ देगा
बल्कि बेशकीमती
आपको ही भुला देगा
भ्रमित करेगा
अस्थाई और फिजूल
आश्वासन देगा
कोई साथ कोई रहम
क्यों चाहिए
खुद में पर्याप्त हो
संपूर्ण हो
अद्भुत हो अनन्य हो
खुद के साथ रहो
खुद पर विश्वास करो
खुद से वफाई करो
खुद से संजोग करो
खुद में खो जो
रम जाओ खुद में
खुद को महत्व दो
खुद को खुद रहने दो
अन्य में खुद को
मत खो जाने दो
खुद खुद को खुद रहने दो
यही पकड़ो
यही सोचो
यही समझो
यही जीवन जियो
खुद खो गया
अन्य में खुद को मत खोओ
अन्यथा
तो कुछ न बचेगा
कुछ न रहेगा