मैं सभी यादें भुलाना चाहता हूं।
अपने माथे की छाप मिटाना चाहता हूं
मैं सभी यादें भुलाना चाहता हूं।
ऐसा नहीं कि अतीत,
विषकर है, कष्टकर है;
ऐसा भी नहीं कि,
अतीत अहितकर है, दुष्कर है;
यह जीवन अदना सा है,
कहीं अतीत जीवन न बन जाए,
वर्तमान और भविष्य को,
कहीं मृतप्राय न कर जाय;
मन और मस्तिष्क को,
अबोझिल बनाना चाहता हूं।
अतीत तो बीत गया,
अब न बदल पाएगा, न ही लौट पाएगा;
अगर यादों को दुहराए तो,
वर्तमान की खूबसूरती में खलल मचाएगा;
बेहतर है कि भूल ही जाएं,
वह सब कुछ जो अतीत है;
कल हमारा सर्वोत्तम साथी,
आज सबसे बड़ा मीत है।
कालचक्र के कुचक्र से,
खुद को निकालना चाहता हूं।
खोने पाने का महा मायाजाल,
सुलझे, अनसुलझे अनगिनत सवाल;
वैविध्य एहसासों के भ्रमजाल,
सुकृत दुष्कृत का मकड़जाल;
बाधा विविध बन जायेंगे,
पैशाचिक वेश बनायेंगे;
छिन छिन और छिटपुट छिटपुट;
दौर्यबल्लता ही बढ़ाएंगे।
भूत के भूत से,
खुद को बचाना चाहता हूं।