Followers

Sunday, October 10, 2021

शहर में इतना सन्नाटा क्यों है!

शहर में इतना सन्नाटा क्यों है!

सबकुछ मृतप्राय सा है,
श्मशान सा है;
इन्सान अतीव हतप्रभ,
असहाय सा है;
निरीह है, निर्बल है,
किंकर्तव्यविमूढ़, अति दुर्बल सा है।

किसी अंजान डर के आहट से,
इन्सान सहम जाता क्यों है!
शहर में इतना सन्नाटा क्यों है!

सुदूर तक,
कोई आवाज नही आ रही;
सच के लिए, इंसानियत के लिए,
कोई फरियाद भी नही उठ रही है;
दम घुट रहा है मानवता का,
क्योंकि कहीं कोई आस भी, नही दिख रही है।

इन्सान मरने के पहले ही,
यूँ बेवजह मर जाता क्यों है!
शहर में इतना सन्नाटा क्यों है!

जीवन्त अन्दाज,
कहीं गुम सा हो गया;
खिलखिलाहट, अल्हड़ता को छोड़,
गुमशुम सा हो गया;
वो बेपरवाह खयालात, खुशियों से दूर,
तन्हा मायूस सा हो गया।

अंधड़ की जरा सी झूंक से,
अब इतना घबराता क्यों है!
शहर में इतना सन्नाटा क्यों है!





The world keeps moving

The world keeps moving

You are happy or not,
Huge loss,
You may have,
Of person or property;
And the reason whatever may be,
You yourself,
Or somebody else;
To whom you loved most,
To whom you have given all;
Your heart may purely be,
For the darling ones or things;
Your tears might be genuine,
And eyes be true;
Your words your feelings,
May have all sanctity,
In time and space;
Your sacrifice your devotion,
May have worth of millions gems;
If you think,
Such will stop for you,
Then you are absolutely wrong;
Things or persons,
Of deep value and vast importance,
Once for ever,
They move ahead, 
Assume the path of future,
And keeps on moving and moving.